views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय का आमरण अनशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अस्पताल परिसर के बाहर चल रहे इस अनशन ने अब प्रशासन का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। तहसीलदार राजकुमार सारेल अनशन स्थल पर पहुंचे और मनीष उपाध्याय से बातचीत की। तहसीलदार ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और कहा कि चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ और अन्य संसाधनों की कमियों से भी वे अवगत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले से संबंधित उच्च अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जाएगा।
मनीष उपाध्याय ने कहा कि जब तक छोटीसादड़ी अस्पताल में आवश्यक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होती, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। उनका कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र की बड़ी आबादी निर्भर है, लेकिन डॉक्टरों के अभाव में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा। गंभीर मरीजों को उदयपुर, प्रतापगढ़ या निंबाहेड़ा रेफर करना पड़ता है, जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और कई बार जान का खतरा भी बन जाता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक को कई बार पत्र और ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले। डॉक्टरों के पद अब भी खाली पड़े हैं और स्थिति जस की तस बनी हुई है।
अनशन स्थल पर स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि भी पहुंचकर समर्थन जता रहे हैं।