756
views
views
51 गांवो कि प्रभातफेरी संकीर्तन करते हुए नगर भ्रमण करेगी
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड के बंबोरी रघुनाथपुरा स्थित प्राचीनतम श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन शनिवार दिनांक 3 जनवरी से 11 जनवरी तक होगा। श्री गंगेश्वर महादेव में शनिवार प्रातः 8 बजे 51 गाँवों की प्रभात फेरी नगर में हरि नाम का सुमिरन करते हुए बैंड बाजों के साथ निकलेगी।
प्रभात फेरी का शुभारंभ श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अभिषेक के पश्चात बैंड-बाजों के साथ किया जाएगा। साथ ही कलश यात्रा में श्रीराम चरितमानस की पोथी पूजन के जयघोष के साथ प्रभात फेरी ग्राम के प्रमुख मार्गों एवं धार्मिक स्थलों—मंगरी बस स्टैंड, बालाजी मंदिर, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर आदि से होती हुई रघुनाथपुरा भ्रमण के पश्चात श्री गंगेश्वर महादेव स्थित कथा स्थल पर पहुँचेगी।
नवदिवसीय श्रीराम कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता श्री माणकचंद जी मेनारिया के श्रीमुख से किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन प्रातः 11:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक रहेगा।
आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।