294
views
views
जीवनरक्षक प्रक्रिया सीपीआर का दिया प्रशिक्षण
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एकल अभियान के पांच दिवसीय वर्ग के दौरान आज चतुर्थ दिवस आरोग्य प्रशिक्षण सत्र के दौरान मुख्यजिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ताराचंद गोयल द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राथमिक उपचारों की जानकारी दी गई। यह जानकारी देते हुए एकल अभियान के विजयपुर संत प्रमुख महिपाल सिंह ने बताया कि प्रतिदिन वर्ग में समाज जीवन के विशिष्ट व्यक्तियों को बुलाया जाता है। इसी क्रम में प्रवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ताराचंद गोयल अनिल जोशी को बुलाया गया। उन्होंने स्थान संभाग अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ग्रामोत्थान हेड मनोज वैष्णव के साथ भारत माता के विग्रह की पूजन अर्चना कर सत्र प्रारंभ किया उन्होंने सत्र में विभिन्न प्राथमिक उपचार जैसे छोटी-मोटी दुर्घटना में गिरना हड्डी टूटना खून निकल कर आना डायरिया बुखार पीलिया आदि रोगों के प्राथमिक उपचार और उसे दौरान मरीज को क्या करना चाहिए। इसका प्रशिक्षण दिया इसके उपरांत उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा ले गए पुतले की सहायता से जीवन रक्षक प्रणाली सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। डॉ गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्रकार सीपीआई के माध्यम से एक्सीडेंट करंट पानी में डूबे हुए व्यक्ति व अन्य प्रकार से बेहोश व्यक्ति को पुनः फेफड़े और हृदय पर प्रेशर देकर प्राण दान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा आज जितनी तेजी से दुर्घटनाएं बढ़ रही है हार्ट अटैक आ रहे हैं। उन सब में सीपीआई का बहुत बड़ा योगदान है सीपीआई के माध्यम से ऐसे रोगियों की जान बचाई जा सकती है अतः प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रक्रिया को सीखना चाहिए। उन्होंने डमी पुतले के माध्यम से उपस्थित आचार्य एवं बहनों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। कार्यकर्ताओं ने सीपीआर से संबंधित प्रश्न भी डॉक्टर गुप्ता से पूछे जिनका डॉक्टर गुप्ता ने समाधान किया। उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए डॉक्टर गुप्ता ने छोटे बच्चों और महिलाओं को किस प्रकार रोगों से बचना चाहिए इसका प्रशिक्षण भी दिया। संभाग अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से मनोयोग से उक्त प्रणाली को सीखने का आह्वान किया। धन्यवाद मनोहर लाल ने किया।। इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों ने वैदिक मेट्रो उपचार के साथ विद्यालय परिसर दूर के पौधे का रोपण किया। कार्यक्रम में संजय शर्मा गोपाल कच्छावा मुरलीधाकड़ दुदाराम श्याम संजू राजावत बिन्नू कंवर मोनिका शर्मा अनुराधा सेन किरण सोनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।