462
views
views
सीधा सवाल। कपासन। आली स्थित श्री शनि महाराज मंदिर में साल के पहले शनिवार और पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी।तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि साल का पहला शनिवार और पूर्णिमा एक साथ होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह से ही दर्शनार्थियों का आना जारी रहा। दोपहर में महा आरती के दौरान मंदिर परिसर में विशेष भीड़ देखी गई। बस स्टैंड के पास स्वागत द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक कतारें लगी रहीं।पूर्णिमा के अवसर पर कई श्रद्धालु बीती रात से ही मंदिर में रात्रि जागरण के लिए पहुंचे थे। रात्रि जागरण के बाद सुबह भोजन शाला में प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने चूरमा बाटी का भोग लगाया और अपनी श्रद्धा अनुसार तेल चढ़ाकर काला दान किया। मेवाड़ और मालवा सहित अन्य प्रांतों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे। कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष माधु लाल जाट, मंत्री छगन लाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, भेरू लाल लोधा और मदन सिंह सहित अन्य सदस्य व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे।