714
views
views
सीधा सवाल। कपासन। शनिवार को नेशनल बैकवर्ड क्लासेज फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भारत सरकार के उपक्रम द्वारा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डीएनटी समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण की स्कीम सीड आजीविका घटक में घटित मातेश्वरी, खाखल बावजी, गोरा जी बावजी, चंदा, जय बाबा रामदेव स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों हेतु पन्द्रह दिवसीय निशुल्क सिलाई कौशल प्रशिक्षण का समापन दोपहर 1 बजे कंजर बस्ती मेवदा कोलोनी में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र जाट मेवदा,मुंगाणा सरपंच प्रत्याशी मुकेश जाट की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए समूह में सिलाई मशीनों से कपड़े की थैलियां बनाकर दैनिक जीवन यापन करने की जानकारी दी गई।इस अवसर पर अर्पण सेवा संस्थान से जिला प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह परमार, डीसीपी देवी लाल भील अडाना,विनोद भील पारलिया ,कंजर समाज के जिला अध्यक्ष महेश कंजर, सीसीपी प्रकाश चन्द्र कंजर, रजवंती, आरती, सुमित्रा, ममता सहित समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं।