252
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। न्यू मेवाड माहेश्वरी परिचय मित्रा एवं माहेश्वरी मृदुल सेवा समिति (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। अध्यक्ष स्नेहलता भंडारी ने बताया कि 4 जनवरी 2026 को गान्धी नगर महेश वाटिका में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन समाज के परिवारों को मंच पर लाकर विवाह योग्य युवक.युवतियों के लिए परिचय का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक महेश वाटिका में आयोजित की गई, जिसमे कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों ने भाग लिया और सफल आयोजन हेतु अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण लढ़ा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के भीतर वैवाहिक संबंधों को सुलभ और पारदर्शी बनाकर समाज को एकजुट करने और विवाह योग्य सदस्यो के लिए उपयूक्त जीवन साथी की खोज में सहयोग करने का यह एक सकारात्मक प्रयास है। इस परिचय समेलन में पूरे भारत वर्ष से युवक युवतीया भाग लेंगे। कुल 150 युवक युवतियों के रजिस्ट्रेशन हुए है। जिसमे 50 लड़किया और 100 लड़को के रजिस्ट्रेशन हुए है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाहर से आने वाले सभी के लिए आवास की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। सभी रजिस्ट्रेशन करने वाले युवक युवतियों को एक वर्ष तक व्हाट्स ऐप ग्रुप में निशुल्क जोड़ा जाएगा, यह ग्रुप करीब 10 वर्षों से संचालित है और लगभग 925 रिश्ते तय हो चुके है। बैठक में राकेश जेथलिया, धर्मेन्द्र मूंदड़ा, मुकेश सोमानी, शिव काबरा, गौरव चेचानी, शिव डाड, अटल न्याती, शुभम न्याति, सिद्धार्थ डाड, दिलीप डाड, शुभम समदानी, लीला आगाल, सरिता चेचानी, राधा काबरा, सुनीता डाड, शिखा भदादा, मंजू तोषनीवाल, सुधा काबरा, नीतू तोषनीवाल, रीना जगेटिया, रोशन पलोड़, प्रमिला छाजेड, गीता काबरा, कुसुम भंडारी, प्रियंका नारानीवाल, सरिता गादिया, मंजू भंडारी, सुषमा सोमानी, वंदना सोमानी, माया सोमानी, राधिका तोतला, रेणु सोमानी, उपस्थित थे।