357
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य हेमेंद्रनाथ व्यास की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य ने अतिथियों सहित दीप प्रज्वलित कर शिविर के शुभारंभकी औपचारिक अनुमति प्रदान करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्य ने शिविर के स्वागत अभिभाषण में संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों को अनुशासन बनाए रखते हुए शिविर के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इस प्रकार के शिविर स्वयंसेवकों में साहसिक गतिविधियों और जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर पधारे हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर खुशवंत सिंह कंग ने अपने अनुभव के माध्यम से स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभों से परिचित करवाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है तथा एक नई दिशा एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर एस एम शर्मा ने शिविर में होने वाले नवाचारों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के तरीकों के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना नवाचारों के माध्यम से एक विद्यार्थी को स्वयंसेवक के रूप में परिवर्तित करने का महत्वपूर्ण कार्य करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक संदीप शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से सदन को परिचित कराया उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना का आधार महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है, जिसकी शुरुआत 1969 में उनके जन्मशताब्दी वर्ष में की गई थी, जिसका उद्देश्य सेवा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक दीपक खटीक ने पूर्व वर्ष के अपने शिविर अनुभव साझा किया। इस अवसर पर सुबोध पीजी कॉलेज, जयपुर में राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर लौटे स्वयंसेवक जगदीश खटीक एवं दीपक खटीक तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित स्वयंसेवक खुशी पांडे को उपरना पहना कर सम्मानित किया गया। शिविर के प्रथम दिवस पर उद्घाटन सत्र के साथ स्वयंसेवकों के मध्य दल आवंटन की प्रक्रिया संपन्न की गई जिसमें विद्यार्थियों को चार दल पद्मिनी, प्रताप, राणा कुंभा एवं मीरा दल आवंटित किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर हेमलता महावर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न किया गया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर का संचालन दिनांक 03.01.2026 से 09.01.2026 तक होगा, जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छता, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य जागरूकता, अनुशासन आदि के माध्यम से नेतृत्व कौशन एवं सेवा भावना के विचारों को जीवन में उतारकर समाज सेवा एवं राष्ट्रवाद के लिये प्रेरित किया जायेगा। संचालन कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्डा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी सुशील काबरा एवं भारती भावनी का सहयोग रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. भारती मेहता, सुमन डाड एवं सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।