273
views
views
सीधा सवाल। राशमी। क्षेत्र के रूद में आगामी 30 जनवरी को एक विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति का उत्थान और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना है। सोमवार को रूद के रामदेव जी मंदिर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिन्दू सम्मेलन को संख्या, स्वरूप और प्रभाव की दृष्टि से अत्यंत व्यापक एवं सफल बनाया जाएगा। बैठक में क्षेत्र के ग्रामवासी, युवा साथी और मातृ शक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में इस आयोजन को लेकर अनुकूलता है और सनातन धर्म के उत्थान के लिए समाज पूरी तरह तैयार है। शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए, सभी स्वयंसेवकों और समन्वय शक्ति को पूर्ण रूप से सक्रिय करने का आह्वान किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार, व्यवस्थाओं और सहभागिता को लेकर सभी ग्रामों में समन्वित प्रयास किए जाएंगे।