504
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2026 हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु 13 जनवरी को पंचायत समिति सभागार में तैयारी पूर्व बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए ।
जिसने उपखण्ड कार्यालय डूंगला में प्रातः 08:00 बजे एवं तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं अन्य सरकारी / अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर प्रातः 08:30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह स्वतंत्रता सैनानी नन्दकुमार त्रिवेदी रा०उ०मा०वि० डूंगला में आयोजित किया जायेगा । जिसमें प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी, डूंगला द्वारा किया जायेगा। समारोह के सुचारू रूप से संचालन की व्यवस्था प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.वि.डूंगला करेंगे। जिसमें स्टेज-बैठक की व्यवस्था व अन्य व्यवस्था शामिल है। समारोह का संचालन नाथूलाल डांगी अध्यापक रा.उ.मा.वि. डूंगला एवं पूजा जैन व्याख्याता रा.उ.मा.वि. डूंगला करेंगे। समारोह को लेकर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओ का जिम्मा अलग-अलग विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को सोपा गया। जिसमें टेंट बैठक व्यवस्था जलपान माइक कुर्सी ध्वजारोहण से संबंधित कार्य बिजली व्यवस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम अतिथियों के बैठक की व्यवस्था कार्यक्रम संचालन का जिम्मा पीटी परेड की व्यवस्था पुरुस्कार सामग्री प्रमाण पत्र पेयजल व्यवस्था अपने-अपने क्षेत्राधिकार के साथ व्यवस्था करेंगे।