630
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भारतीय संस्कृति से जुड़े पारंपरिक खेलों के साथ-साथ स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
एनएसएस प्रभारी डॉ. गोपाल लाल जाट ने बताया कि
शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कंपोस्ट पिट की सफाई कर उसे दुरस्त किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य जैविक अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा परिसर को स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाना रहा। स्वयंसेविकाओं ने कैंटीन के आस पास फैली हुई कंटीली झाड़ियों एवं जर्मरी को हटा श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात योग अभ्यास कराया गया तथा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में भारतीय पारंपरिक खेल सितोलिया एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। सितोलिया प्रतियोगिता में स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें पद्मिनी दल विजेता एवं कर्मवती दल उपविजेता रहा। इस खेल के माध्यम से छात्राओं ने भारतीय लोक परंपराओं को आत्मसात किया।
इसके पश्चात आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण स्वयंसेविकाओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें ममता प्रथम एवं करीना शुक्ला द्वितीय स्थान पर रहीं। द्वितीय चरण महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अकादमिक स्टाफ के लिए आयोजित किया गया, जिसमें एनएसएस प्रभारी डॉ. गोपाल लाल जाट विजेता तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी शांति लाल मेघवाल उपविजेता रहे। प्रतियोगिता का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सी.एल. महावर के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर एनएसएस शिविर के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं भारतीय संस्कृति के मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे शिविर का वातावरण उल्लासपूर्ण एवं प्रेरणादायक बना। इस अवसर पर डॉ. इरफान अहमद, डॉ. रेखा मेहता डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. अंजू चौहान, डॉ. रिंकी गुप्ता, शंकर मीणा, डॉ. श्यामसुंदर, डॉ. प्रीतेश राणा, दिव्या चारण, वंदना शर्मा, शांतिलाल, जगदीश नाई, अमित, आकाश, गोपाल लक्षकार आदि की सहभागिता रही।