126
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आकोला थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक मारूति 800 कार तथा दो बेटरिया बरामद की तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सम्पती संबंधी अपराधो मे संलिप्त अपराधियो की धरपकड व बरामदगी के अधिक से अधिक चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरीता सिंह के सुपरविजन में एंव डीवाईएसपी हरजीलाल के निर्देशानुसार थानाधिकारी लक्ष्मणसिह चुण्डावत पु.नि. के नेतृत्व में हैडकानि दुर्गाप्रसाद, कानि.पारसमल ,कैलाश चन्द्र ,सम्पत लाल की एक पुलिस टीम का गठन किया गया की टीम द्वारा जवाहर नगर आकोला से 06 जनवरी की रात्री को अज्ञात बदमाशान द्वारा गेराज का ताला तोड कर ग्राहक की मारूती 800 कार एवं गैराज के अन्दर से दो कार की बैट्ररीया व दो पिलार सेटींग एक पिलार सादी व दो गैस की टंकी को भी गाडी मे भरकर गाडी के साथ चोरी कर ले गये जिस पर प्रकरण दर्ज कर दोराने पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी केमरे कि सहायता से संदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ कि गई जिस पर घटना में सरीक आरोपी मुराद शाह पिता रज्जाक शाह उम्र 27 साल निवासी निकुम्भ पुलिस थाना निकुम्भ जिला चितौडगढ हाल निवासी हुसैनी चौक मोमिन मोहल्ला डुंगला पुलिस थाना डुंगला जिला चितौडगढ़ को दिनांक 10 जनवरी को गिरफतार किया जाकर प्रकरण हाजा का माल मशरूका अभियुक्त की निशादेही से मारूती 800 कार एवं कार कि दो बेटरीया बरामद की गई। तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।