168
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल (विभाग/जिला) की एक महत्वपूर्ण टोली बैठक मंगलवार को छबीला हनुमान मंदिर परिसर में विभाग मंत्री विश्व नाथ टांक के मुख्य आतिथ्य,जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया की अध्यक्षता ,विभाग संयोजक योगेश दशोरा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में जिला मंत्री चंद्र शेखर सोनी और जिला संयोजक मनोज साहू ने आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कार्यक्रम को भव्य और अनुशासित बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए और आह्वान किया कि खेल के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रवाद और एकता का संचार होना चाहिए।
बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा ने बताया कि आगामी 18 जनवरी 2026 को चित्तौड़गढ़ के प्रताप वॉलीबॉल स्टेडियम में एक दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से कुल 24 टीमों को आमंत्रित किया गया है, जो खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बैठक में कार्य विभाजन किया गया: जिसमे
कार्यक्रम संयोजक: अभिनन्दन काबरा
सह संयोजक: दीपक वर्मा एवं संदीप जाट को बनाया गया एवम संगठन के विभिन्न कार्यकर्ताओं को
टेंट, जलपान, भोजन, मंच और स्टेडियम व्यवस्थाओं के लिए ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में सागर व्यास , आशीष वैष्णव ,बबलेश शर्मा,विक्रम गवारिया, दिलीप जोशी जय सिंह वाघेला, अंकित सोनी महावीर किर अमित मीणा गोविन्द सिंह विनोद पटवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।