672
views
views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन उपखंड क्षेत्र के तीर्थस्थल श्री शनिमहाराज आली में मकर संक्रांति के अवसर पर 51 किलोग्राम तिल गुड़ के लड्डू का भोग लगाया गया। तीर्थस्थल की प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी ने यह प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया।प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि मकर संक्रांति के लिए 51 किलोग्राम का यह विशाल लड्डू धर्मशाला के रसोई घर में तैयार किया गया। इसे हाथ ठेला गाड़ी में रखकर जुलूस के रूप में मंदिर तक लाया गया।श्री शनिदेव की महाआरती के बाद लड्डू का भोग लगाया गया। इसके उपरांत, बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को यह प्रसाद वितरित किया गया। 51 किलो ग्राम के इस विशाल लड्डू को देखने के लिए भी काफी लोग एकत्रित हुए।इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, सचिव कालू सिंह, संरक्षक पवन कुमार सांखला, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, भैरू लाल लोधा, देवी सिंह चारण, कालू राम कीर, मदन सिंह राणावत, गजेंद्र सिंह और पुजारी राहुल गिरी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।