756
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। मकर संक्रांति के अवसर पर श्री महावीर गोपाल गौशाला में ग्रामीणों द्वारा दान पुण्य करते हुए गौ माता का आशीर्वाद लिया। यहां यह बता दे की मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कस्बे से ग्रामीणों द्वारा गौ माता के सेवार्थ भोग के लिए चंदा एकत्रित किया। इस एकत्रित राशि से गौ माता को खल कपासिया पशु आहार खिलाया गया। दिन भर गौ माता की सेवार्थ मायरे चलते रहे। जिसमें कोई कड़बी ला रहा तो कोई हरा चारा तो कोई गुड खिलाकर पुण्य प्राप्त किया। दिन भर चले इस कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष सौभाग मल छाजेड़ , गौशाला प्रबंध संचालक दिनेश अग्रवाल के द्वारा बताया गया की मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ग्रामीणों द्वारा गौ माता की सेवार्थ हरा चारा कड़बी गुड़ खिलाते हुए पुण्य लाभ लिया इसके साथ ही निकुम चौराहा के रोशन लाल सालवी सहित मित्र मंडल द्वारा 2 कुंतल की लापसी का भोग लगाया ।
तो निकुम के समता युवा संघ , भेरूलाल जाट उठेलखेड़ा, कस्तूर बाई धींग ,देवीलाल छाजेड़ मुम्बई , बंसीलाल बसेर भदेसर , नारायण कुमार चिकारड़ा प्रवासी की तरफ से गुड़ खल का सहयोग किया। बजरंग दल चिकारड़ा की ओर से भी इस पर्व पर सहयोग किया गया । वही स्वर्गीय हजारीलाल गुर्जर की प्रेरणा से किशन लाल गुर्जर उदयलाल गुजर सारँगपुरा की तरफ से 8 क्विंटल की लापसी का भोग लगाते हुए प्रत्येक गौ माता को खिलाया गया। गौशाला में प्रत्येक दिन खांखले के स्थान पर गौ माता को गन्ने की कुट्टी खिलाई जा रही है । इस अवसर पर ग्रामीणों का दल ने गौशाला का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। गौशाला के लिए चंदा एकत्रित करने में ललित लखारा, मदनलाल खंडेलवाल, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, विष्णु शर्मा, घीसु लाल लखारा, डालचंद चौधरी , कैलाश चंद्र लखारा, दीपक लखारा थे । वही इस मौके पर सारंगपुरा के भेरूलाल रतनलाल जाट रामलाल जमनालाल के साथ सारंगपुर के कई गोभक्त, लक्ष्मी लाल मेनारिया ,मदन लाल सुथार ,नरेश धींग ओम प्रकाश शर्मा मंगलवाड , देवीलाल गायरी पीटीआई, भीमलोद के छोगा लाल डांगी के साथ महिला मंडल की रेखा कुमावत, तुलसी वैष्णव ,सुनीता चौधरी, हुलसी बाई ,मुन्ना देवी,आशा देवी , पुष्पा देवी, उदी बाई, शालू बाई, पुष्पा बाई के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे।