views
सीधा सवाल। कपासन। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छापरी में स्थित श्री खाकलिया श्याम गौशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मण देव सिंह राणावत, नेतावल के करकमलों से गौ माता के लिए निर्मित विशाल गौशाला में गायों का प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर गौ माताओं को एक कुंतल से अधिक लावासी एवं हरा चारा अर्पित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम छापरी की गौशाला समिति, ग्रामवासी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित वक्ताओं ने गौ माता की रक्षा, उनके स्वास्थ्य और बीमार एवं निराश्रित गौवंश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पशु चिकित्सालय के चिकित्सक भूपेंद्र सिंह ने आवारा पशुओं के निशुल्क उपचार की घोषणा की, जिसका ग्रामवासियों ने स्वागत करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर गौशाला को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर अतिथियों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में किशन जाट नेतावल, नरेंद्र नाथ, मिट्ठू जाट, बालूराम जाट, रामेश्वर जाट, सुनील साहू, भेरूलाल जाट, दिनेश जाट, नारायण शर्मा, ओम शर्मा, छगन बुनकर, उदय राम जाट, भगवान जाट, जगदीश जटिया, पप्पू जटिया, राजू जटिया, गोवर्धन लाल जाट, कैलाश भील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।