252
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। बस्सी महिला महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने रोडवेज बसों के कस्बे के अंदर से नहीं गुजरने पर गहरी नाराजगी जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं का कहना है कि वर्तमान में रोडवेज बसें कस्बे के अंदर प्रवेश नहीं कर रही हैं, जिससे उन्हें जिला उपचिकित्सालय बस्सी से कॉलेज तक करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है।
छात्राओं ने बताया कि बरसात हो या तेज धूप, हर मौसम में पैदल आना–जाना उनके लिए बड़ी परेशानी बन गया है। इससे न केवल समय की बर्बादी होती है, बल्कि सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। कई बार समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाने से पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
छात्राओं ने बताया कि पूर्व में रोडवेज बसों को कस्बे के अंदर से चलाने को लेकर निर्देश दिए जाने की जानकारी भी सामने आई थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक बसों का संचालन अंदर से शुरू नहीं हो पाया है।
छात्राओं ने प्रशासन से मांग की कि शीघ्र रोडवेज बसों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें कस्बे के अंदर से संचालित किया जाए, ताकि पैदल आने–जाने की मजबूरी समाप्त हो और छात्राओं को राहत मिल सके।
इस दौरान ज्ञापन सौंपते समय देवली मीना बलदरखा, कृष्णा मीणा घोसुंडी, रामकन्या नगरी, माया शर्मा, राजगढ़, इंदिरा राजगढ़, अनीता खारोल, नीतू बारेठ, सुष्मिता सेन, दीपिका सेन, शीतल चुंडावत, नेहा ,छात्राएं मौजूद रहीं।