1218
views
views
सीधा सवाल। कपासन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ठंड के मौसम में बच्चों को राहत देने हेतु आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण रहा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के ऊर्जावान अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. ललित बोरीवाल, मण्डल अध्यक्ष शांति लाल डांगी, सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन गाडरी, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संजय राव, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इम्तियाज लोहार, एस सी विभाग के प्रदेश सचिव अजय लौठ,शिल्पन साहू कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शोभा लाल गाडरी, हेमंत शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर लाल सुखवाल, लोभचंद भील, अम्बा लाल आचार्य, दीपक माली, सुरेश शर्मा, ओकार जाट, नारायण लाल खटीक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस दोरान स्वेटर वितरण कार्यक्रम में शांति लाल माली, पूर्व सरपंच साहब का विशेष सहयोग रहा।बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान ने इस पहल को सार्थक बनाया।शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।