441
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के ठुकराई चौराहे पर स्थित आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने समाजजनों की मौजूदगी में पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान करीब 25 लाख रुपए के विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ गुरुवार को बेगूं उपखंड क्षेत्र के ठुकराई चौराहे पर स्थित आदर्श धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर पहुंचे, जहां आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाले आदर्श धाकड़ समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन के तहत समाजजनों की मौजूदगी में पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पर 10 लाख रूपये की लागत से बन रही चार दिवारी निर्माण एवं 15 लाख रूपये की लागत से बन रहे खुले बरामदे का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय देश पंचायत अध्यक्ष छगन लाल धाकड़, सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष भेरू लाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य प्रभु लाल धाकड़, पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, प्रवक्ता गोपाल धाकड़, प्रेम चंद धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष लीलाशंकर धाकड़, जमनेश धाकड़ और सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।