1995
views
views
सीधा सवाल। कपासन। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम कपासन के निकट स्थित श्री जैलेश्वर महादेव गौशाला गौ माता की सेवा हेतु सदैव अग्रणी रही है।दुर्घटनाग्रस्त गौमाता को त्वरित एवं समुचित सेवा उपलब्ध कराने के इस पावन उद्देश्य के लिए गौशाला द्वारा गौ सेवा वाहन का क्रय किया गया है।इस पुण्य कार्य में मोहन विजयवर्गीय, दीपक सोमानी, पन्नालाल तेली,अनिल जागेटिया, शुभम डांगी, आशीष काबरा,दीपक मारवाड़ी, मनोज आचार्य एवं अक्षय सिरोंया द्वारा पच्चीस हजार रूपये का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान सभी गौ भक्तों का हृदय से साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर देवदत्त छिनिवाल द्वारा सभी का आत्मीय स्वागत किया गया।