1071
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। गणतंत्र दिवस 2026 पर उपखंड स्तरीय समारोह को लेकर तैयारी बैठक शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें समारोह को लेकर विभागाध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस 2026 पर उपखंड स्तरीय समारोह को हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाये जाने हेतु एक बैठक उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता मे पंचायत समिति सभागार बेगूं में आयोजित हुई, जिसमे समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे। बताया गया कि उपखंड स्तरीय समारोह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापरा मे आयोजित होगा। बैठक में उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया द्वारा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा समारोह की तैयारी हेतु विभागाध्यक्षो को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उपखंड स्तरीय समारोह में राजकीय योजनाओ/पौधारोपण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य, भामाशाह, विभागीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक, शैक्षिक सह-शैक्षिक गतिविधियां, श्रेष्ठ खिलाडियों, श्रेष्ठ बीएलओ, स्वच्छता, साक्षरता, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और अन्य योजनाओं में भागीदारी निभाने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उपखंड अधिकारी सामरिया द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को 22 जनवरी तक उपखंड कार्यालय में नाम प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार गोपाललाल जीनगर, पंचायत समिति विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था उपस्थित थे।