views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर के भोईखेड़ा क्षेत्र में किराने की दुकान की दीवार में सैंध लगाकर की गई नकबजनी की वारदात का कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी को नामजद किया गया है। चुराई गई नकदी, गल्ला तथा वारदात में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी राकेश भोई निवासी भोईखेड़ा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी की रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर घर जाने के बाद सुबह दुकान की पीछे की दीवार टूटी हुई मिली। दुकान के अंदर गल्ले में रखे करीब 2 लाख रुपये नगद गल्ले सहित चोरी हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीवाईएसपी बृजेश सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार प्रयास और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर भोईखेड़ा निवासी चार संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी दी। इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से 1 लाख 80 हजार रुपये नगद, चोरी किया गया गल्ला और नकबजनी में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा फरार आरोपी की तलाश और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।पुलिस टीम में थानाधिकारी तुलसीराम, एएसआई नवरंगलाल, कांस्टेबल प्रहलाद, राजकुमार और कन्हैयालाल शामिल रहे।