630
views
views
सीधा सवाल। कपासन। ऑपरेशन विषहरण के तहत कपासन पुलिस की बडी कार्यवाही हुई हैं।इस दौरान स्थानीय पुलिस ने दस लाख रूपये मूल्य का अवैध एम डी एम ए मौली पाउडर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी डिटेन किया। कपासन थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद 3.30 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज गौरव श्री वास्तव व जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ मनीष त्रिपाठी के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन विषहरण के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वित्तौडगढ सरिता सिंह एवं हरजी लाल वृत्ताधिकारी वृत कपासन के सुपरविजन में कपासन एसएचओ सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना कपासन की टीम ने अवैध एम.डी.एम.ए. मौली पाउडर की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही की है। पुलिस थाना कपासन की टीम ने शुक्रवार रात्रि को दौराने नाकाबन्दी शनि महाराज से कपासन आने वाले रोड पर कार्यवाही करते हुए एक मोटर साईकिल को रोका,जिस पर दो व्यक्ति आवेश मोहम्मद पिता इकबाल मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी मण्डफिया पुलिस थाना मण्डफिया जिला चित्तौडगढ़ व एक बाल अपचारी बैठे पाये गये। जिनकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके कब्जे में 16.75 ग्राम अवैध एम डी एम ए मौली पाउडर पाया गया।मौके से एम डी एम ए मौली पाउडर एवं मोटर साईकिल को जब्त किया जाकर पुलिस थाना कपासन पर धारा 8/22 एन डी पी एस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोवर्धन सिंह, कांस्टेबल
कुंज बिहारी,देवीलाल ,सुशील,राजेन्द्र,महेन्द्र सिंह शामिल रहे।