399
views
views
सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनि महाराज आली में शनिवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री शनि देव के दर्शन कर घर परिवार में मंगल कामना की।प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चौहान ने बताया कि श्रद्धालु का शनिवार सुबह से ही आना जाना शुरू हो गया। यह क्रम शाम तक चलाता रहा।श्री शनि महाराज प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शनिदेव को तेल, माला प्रसाद व काला उड़द,काला कपड़ा, लोहे की वस्तु शनिदेव को चढ़ाकर परिवार सहित क्षेत्र की खुशवाली की कामना की।दोपहर बारह बजे आरती के दौरान मंदिर परिसर सहित पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।शनिवार को मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर तेल कुंड पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी के कर्मचारी तैनात रहे।