441
views
views
सीधा सवाल। कपासन। दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय कपासन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।डॉ. महेन्द्र सोलंकी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कपासन के निर्देशन में दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय कपासन में जागरूकता एवं विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।अधिवक्ता सैयद अलमास अली ने अध्ययनरत विद्यार्थियों को नालसा व रालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे बताकर शुरुआत की। उपस्थित अभ्यर्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के बारे जानकारी दी। तालुका सचिव देव तिवारी ने विधिक सेवा समिति द्वारा निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया जानकारी देकर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका रहमत बेगम, फरजंद अली, महेश सोमानी, मोहम्मद इरफान, सकलेन मोहम्मद, कैलाश चंद चोटिया, सकीना बोहरा मौजूद रहे।