630
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र की पारसोली थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध शनिवार को प्रभावी कार्यवाही की गई, जिसमें इको कार के पीछे केबिन में गुप्त स्कीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अपना शिकंजा कसा। पारसोली पुलिस ने इक्को कार से 44.700 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव एवं जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ मनीष त्रिपाठी द्वारा प्रदत्त निर्देशो के अनुसरण में अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ एवं बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह के निर्देशन में पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव के नेतृत्व में रामदयाल सउनि, कानि सोनाराम, प्रितम, राजेन्द्र, जितेन्द्र, शीशराम की टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा शुक्रवार को मादक पदार्थों की धरपकड हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 चितौडगढ-कोटा फोरलेन, काटून्दा सर्विस रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान काटून्दा अण्डरब्रिज की तरफ से एक इको कार नम्बर RJ 02 CD 3080 आई जिसको रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई तो घबरा गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुराद अली पुत्र अन्नु उर्फ अनवर खान निवासी सिंधीयो की ढाणी, बुचेटी, पुलिस थाना खेडापा जिला जोधपुर होना बताकर इको कार में पीछे के केबिन में बना रखी स्कीम के अन्दर अफीम डोडाचूरा होना बताया। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्रावधानो की पालना करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो अनुसार इको कार चालक व उसके कब्जेशुदा इको कार की तलाशी ली गई तो इको कार में पीछे के केबिन में बना रखी स्कीम के अन्दर 4 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में कुल 44.700 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। इको कार चालक मुराद अली के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम डोडाचूरा, इको कार को जप्त किया गया। प्रकरण का अनुसंधान बेगूं थानाधिकारी कमलचंद मीणा के जिम्मे किया गया है।