315
views
views
सीधा सवाल। राशमी। सनातन हिंदू धर्म जागरण पदयात्रा के चौथे दिन जाड़ाणा में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए गौ भक्त संत राधेश्याम सुखवाल ने कहा कि विश्व में केवल एकमात्र सनातन हिंदू धर्म ही है जो सभी धर्मों का अस्तित्व स्वीकार करता है, एवं सभी का सम्मान करता है। यही विलक्षणता सनातन हिंदू धर्म को आज तक जीवित रखे हैं। मानव संस्कृति को बचाए रखने के लिए सनातन हिंदू धर्म की रक्षा अति आवश्यक है । क्योंकि सनातन धर्म ही संस्कृति एवं परम्पराओं को जीवित रखने की शिक्षा प्रदान करता हे।
सनातन धर्म परंपराओं में परिलक्षित होता है इसलिए सनातन परंपराओं का संरक्षण अति आवश्यक है ।
सनातनियों को प्रतिदिन मंदिर जाने एवं सनातन पौराणिक परंपराओं को परिवारों में स्थापित करने का संकल्प कराया। तुलसी विवाह के उपलक्ष में नगर में धूमधाम से धार्मिक भजनों पर नाचते गाते बड़ा विनायक की कलश यात्रा निकाली एवं भगवान को हल्दी मेहंदी एवं राखी डोरडा की रस्म निभाई गई ।आज भगवान की बारात एवं तुलसी विवाह के प्रकल्प पूर्ण होंगे व पदयात्रा राशमी के लिए प्रस्थान करेगी।