views
सीधा सवाल। कनेरा। नगर के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत कनेरा के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः स्मरणीय ,वीर शिरोमणि ,हिंदूवा सूरज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। विद्यालय के योगेंद्र धाकड़ ने बताया कि प्रातः महाराणा प्रताप चौराहा चित्तौड़ रोड पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर स्वच्छता करते हुए माल्यार्पण सहित श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।संस्था प्रधान राम प्रसाद धाकड़ ने महाराणा प्रताप के गौरवमई जीवन पर उद्बोधन देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि मेवाड़ की स्वाधीनता के लिए भीष्म प्रतिज्ञा की एवं कई मुश्किलों और प्रलोभन के बाद भी सदैव तटस्थ,अडिग रहे। जंगलों में रहते हुए मुगलों से संघर्ष करते रहे किंतु जीवन भर मुगलों की पराधीनता स्वीकार नहीं की,साथ ही उनके शौर्य पराक्रम वीरता के आगे अकबर सपने में भी डरता रहा। संस्थापधान ने उद्बोधन में विद्यालय के भैया बहनों को महाराणा प्रताप के जीवन आदर्श को पढ़ते हुए अपनी मातृभूमि, देश और संस्कृति की सुरक्षा के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर कनेरा पंचायत प्रशासक रामचंद्र मालवीय, पूर्व प्रधान प्यारचंद बीर ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र काबरा, मारूति नंदन गौशाला गोपाल पहलवान,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवलाल धाकड़ ,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री राहुल जैन, बांगैंडा घाटा पूर्व सरपंच सुरेश धाकड़, राहुल छिपा ,भगवती लाल नामदेव सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका एवं भैया बहन उपस्थित थे।