2625
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। पालका मोड़ फोरलेन मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत बस्सी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृतक की पहचान रणजीत के रूप में हुई है। वहीं सोनू और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और गाडोलिया समाज से संबंध रखते थे। तीनों ग्राम आंवलहेड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।
