483
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पारसोली थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक फॉक्स कार से 44.330 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिला जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव के नेतृत्व में एएसआई रामदयाल, कानि. जितेन्द्र, सोनाराम, घनश्याम, प्रितम, शीशराम व महिला कानि किरण द्वारा मंगलवार को मादक पदार्थों की धरपकड हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 चितौडगढ-कोटा लेन, काटून्दा सर्विस रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान काटून्दा अण्डरब्रिज की तरफ से कार मारुति सुजुकी फॉक्स आई, जिसको रुकवाया गया तो कार में एक पुरुष व महिला बैठे हुए नजर आए, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। कार की तलाशी ली गई तो कार में पीछे वाली सीट के आगे पैरदान पर व डिक्की के अन्दर 3 काले/पीले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में कुल 44.330 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी कार चालक 57 वर्षीय महादेव पुत्र हरलाल जाट निवासी अगरपुरा थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा तथा उसके साथ बैठी महिला 55 वर्षीय प्रेम पत्नी महादेव जाट पुत्री काशीराम जाट निवासी लखमणियास थाना कोटडी हाल अगरपुरा थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया। पारसोली थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।