126
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। चौबीसा विकास मंच के सौजन्य एवम सहकारिता मंत्री गौतम दक के निर्देशन में गोमाबाई नेत्रालय द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन सेठवाना में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत जगदीश कोजावत की अध्यक्षता में हुई । समाज के वरिष्ठ जन अर्जुन शर्मा ,संतोष शर्मा, कैलाश पूरोहित एवं शान्ति लाल कोजावत ने सेठवाना गांव को नवीन ग्राम पंचायत सेठवाना घोषित होने पर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार जताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर चंपालाल लोहार, रामलाल पटेल, सुरेश गायरी, रणवीर सिंह , श्याम लाल मेनारिया करसाना थे। विकास मंच के संरक्षक प्रेम चौबीसा के नेतृत्व में चौबीसा ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा विधायक प्रतिनिधि चंपालाल लोहार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक के नाम गांव में परशुराम ज्ञान केंद्र एवं गांव में 11 केवी जीएसएस की घोषणा हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। शिविर में 330 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं 46 लोगों को नेत्र ऑपरेशन हेतु चयनित किया , शिविर के दौरान गांव के कवि लीलाधर चौबीसा द्वारा अपनी ओजस्वी कविताओं का वाचन किया गया गया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा द्वारा किया गया