3066
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के पारसोली थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हाडो का खेडा पुलिस थाना पारसोली निवासी जगदीश रेबारी पिता रामा रेबारी ने पारसोली पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 जनवरी को प्रार्थी रात्रि 8 बजे भीलवाडा से डयुटी कर मोटरसाईकिल पर आ रहा था। इस दौरान गाँव के बाहर सारण निवासी शंकरलाल पिता पन्नालाल गुर्जर व रमेश गुर्जर सहित तीन चार लोगों ने रास्ता रोककर प्रार्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर प्रार्थी ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से भाग छूटे। इसके बाद घर पहुंचने पर पत्नी श्यामुबाई और मासी सास थानी बाई निवासी बिंदौलिया, मासी सास का लड़का शंकरलाल और सारण निवासी रमेश गुर्जर ने भी प्रार्थी के साथ मारपीट की। शोर मचने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और प्रार्थी को छुड़वाया। मारपीट में जगदीश रेबारी के आँखों के पास, नाक, होट, पैरो व शरीर में चोट आयी। रिपोर्ट में बताया गया कि मारपीट का कारण पत्नी और शंकरलाल गुर्जर के आपस बातचीत करना है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पारसोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।