210
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर के सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्याल में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती नगर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।विधायक जीनगर का महाविधालय पहुचने पर कॉलेज विद्यार्थियों और महाविद्यालय स्टाफ ने स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जीनगर ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा का नारा देकर देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की नई चेतना जगाई और आज़ाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी।
छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा ने कहा कि नेताजी का जीवन त्याग, साहस, अनुशासन और देशप्रेम का प्रतीक है। उनका विचार और संघर्ष आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है।विधायक ने महाविधालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे विभिन्न संकाय के छात्र, छात्राओं का उपरना पहना ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय, जीएसएस अध्यक्ष नंद किशोर टेलर, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, कॉलेज प्राचार्य राधेश्याम गमेती, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, महामंत्री सोहन खटीक, विकास बारेगामा, शम्भू बागड़ा, राधेश्याम वैष्णव, भागीरथ चंदेल, प्रवीण कोठारी, शिव लाल सेन, आशीष सोनी, प्रतीक वैष्णव, गौरव दाधीच, तरुण बरेगामा, दिनेश सोनी, नारायण सुथार, आशीष नंदवाना, दिनेश सोनी, शिव लाल सेन, नारायण सुथार, मुकेश सीरोया , भगवती आचार्य, मनोज आचार्य, शंकर चंदेल, हेमंत वैष्णव, मुरली टेलर, पुरण कुमावत, प्रसनदीप बग्गा ,जगदीश लड्ढा, छोटू वैष्णव,विमल सुथार,अरुण कोदली,भेरू आचार्य,पंकज पाराशर,कपासन ग्रामीण मंडल से दशरथ सिंह,हेमंत टेलर,हरिशंकर चोटिया, ओम न्याति आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नेताजी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।घोष वादको को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए जुट के थेलो का वितरण किया