336
views
views
सीधा सवाल। कपासन। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कपासन के द्वारा शनि महाराज राजीविका सीएफ हथियाना ऑफिस में एक कार्यक्रम के तहत इससे जुड़ी हुई सभी माता बहनों को राजयोग प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत कपासन सेवा केंद्र संचालीका बीके मधु बहन ने राज योग का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी को जीवन में श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए,जिसमें सभी का कल्याण हो सभी की दुआएं मिले और हमारे स्वयं के अंदर इतना आत्म बल हो।हम अपने जीवन में अपने निर्णय स्वयं ले सके और अपने जीवन को सुचारू रूप से चला सके राजयोग हमें परमात्मा से संबंध जोड़ शक्ति लेने का एक आधार हैं। जिससे हम स्वयं को चार्ज कर अपने जीवन के हर कठिन परिस्थिति से आसानी से निकाल सकते हैं। राजयोग जीवन जीने की कला और जीवन में खुशनुमा रहने का एक आसान तरीका हैं। अगर हम सभी जीवन में उस पिता परमात्मा की स्मृति को ले रहे तो हमारे ऊपर परमात्मा की शक्ति शांति और खुशी की किरणें आती रहेगी।साथ ही कहा कि मातृ शक्ति को आज हर फील्ड में आगे आने की आवश्यकता हैं। क्योंकि माताएं केवल घर संभालने के लिए नहीं बल्कि अपने निर्णय स्वयं लेने की अधिकारी हैं। इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ राजस्थान महिला निधि बैंक के मैनेजर आंसू विजयलक्ष्मी ने भी माता को बैंक से लोन लेने का सही तरीका क्या है वह आध्यात्मिक के प्रति कैसे हमें आगे आना हैं यह बताया। इसी के साथ एग्रीकल्चर रिसोर्स पर्सन सुनील जागीर ने सभी को धन्यवाद दिया तथा आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस कार्यक्रम में शनि महाराज राजीविका सीएफ क्लस्टर मैनेजर सीमा नायक, कलेक्टर प्रभारी नेहा कंवर,चरण रंजीत सेन, कोलेस्ट्रॉल को ऑर्डिनेटर मीणा गर्ग, शबाना बानो, ममता खटीक, मंजू लोहार आदि उपस्थित रहे।