336
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
निंबाहेड़ा उपखंड के ग्राम मिंडाना में खेत पर फसल को पानी देने गए पिता पुत्र की करंट लगने से मौत हो गईं जानकारी अनुसार लीलाराम चौधरी और पुत्र हरविंदर सिंह, मिंडाना गांव में खेत के पास गुजर रहे थ्री-फेज बिजली के तार की चपेट में आए, सोमवार शाम को चरवाहे ने दोनों को खेत में अचेत अवस्था में देखा, ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, एंबुलेंस से निंबाहेड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया, शवों को जिला चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया।