17304
views
views
सीधा सवाल। कपासन। सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि पांडोली स्टेशन में एक स्कार्पियो के जलने और एक स्कार्पियो पास में दूसरी खड़ी होने की जानकारी मिली।जिस पर कपासन थाने से जप्ता सहित हम पहुंचे।मौके से दो स्कॉर्पियो जप्त की गई है।नंबर के आधार पर उनके मालिकों का पता कर उनको बुलाया जा रहा है। संभवतया यह मामला अवैध बजरी परिवहन और रॉयल्टी ठेकेदारों के बीच का हैं। इसमें किसी के घायल होने या मारपीट होने जैसी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सिर्फ यही पता चला की एक स्कार्पियो में पीछे से आई स्कॉर्पियो वालों ने आग लगा दी एवं वहां से भाग निकले।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पांडोली स्टेशन में शुक्रवार को दो गुटों के बीच लाठी भाटा जंग के बीच बदमाशों ने एक स्कार्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो स्कॉर्पियो गाड़ियों को बरामद किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार संभवतया मामला अवैध बजरी परिवहन और रॉयल्टी वालों के बीच का है।पाडोली स्टेशन गाव के एक ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह 7 बजे छापरी गांव की ओर स्पीड से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी का तीन गाड़ियां पीछा कर रहीं थीं। आगे चल रही स्कॉर्पियो गाड़ी का गाव में घुसते ही एक टूटी नाली में टायर फंस गया।इस दौरान गाड़ी में सवार लोग तो मौके से भाग निकले।वहीं पीछे से आ रही दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी ने फंसी हुई गाड़ी के टक्कर मार दी।इसके बाद लाठी डंडों से दूसरी गाड़ी में सवार लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग लगा कर मौके से फरार हो गए। गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और जलती स्कॉर्पियो की आग बुझाई।सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक अनिल सारण और कपासन सर्किल इंस्पेक्टर रतन सिंह जाप्ते के साथ मौके पहुंचे।जहां जली हुई स्कार्पियो और पास में खड़ी दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर पाडोली स्टेशन चौकी पर रखवाया।पांडोली स्टेशन निवासी रतन माली ने बताया सुबह उसके घर के बाहर धमाके की तेज आवाज आई। जब वह बाहर निकाला तो एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी नाली में फंसी हुई थी। जबकि दूसरी उसके मकान की चार दीवारी से टकराई हुई थी। जिसमें से निकले चार पांच लोग नाली में फंसी गाड़ी में आग लगाकर भागते दिखाई दिए। खुद के मकान के बाहर जलती गाड़ी देख गांव की पुलिस चौकी पर कॉल किया।परिवार के लोगों के साथ मोटर लगा कर आग बुझाना प्रारंभ किया।