views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास एवम
अति विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय टीम के मुख्य चयनकर्ता वीरेन्द्र कुमार तथा विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर डॉ फतह सिंह भगोरा के सानिध्य मे हुआ। आयोजन सचिव डॉ अरूण चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा प्रतियोगिता के प्रारम्भ की घोषणा की। समारोह में प्रो सुमन डाड, डॉ पीयूष शर्मा, डॉ अखिलेश चाष्टा, डॉ कैलाश नायमा, डॉ रेखा मनोतिया, डॉ गुणवंती मल्होत्रा, बाबू लाल जाट, डॉ कंचन वर्मा, अनिता कुमारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्मल देसाई ने किया प्रतियोगिता में प्रथम दिवस आर एन टी कॉलेज, कपासन, राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा, महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ सुयश महाविद्यालय सेमीफाइनल में पहुंचे।