13881
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की टीम को बड़ी सफलता मिली है। छोटीसादडी क्षेत्र में कंटेनर से पकड़ा करीब आठ क्विंटल डोडा चूरा, मावली निवासी रामलाल की हुई गिरफ्तारी, छोटीसादडी पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी, अन्य आरोपियों को किया जा रहा नामजद, एजीटीएफ टीम में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार रहे शामिल, छोटीसादड़ी थाना पुलिस का भी रहा सहयोग, कमल राणा गिरोह से है तस्करों के संपर्क, पुलिस जुटी है जांच में।