12138
views
views
सीधा सवाल । निंबाहेड़ा. जिले
की सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार में
अवैध रूप से परिवहन की जा रही 02 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की है वही
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के तीन आरोपी गिरफ्तार किए।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना सदर निम्बाहेडा के ईन्चार्ज भगवतसिंह उप निरिक्षक मय जाप्ता द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई, नाकाबंदी देख चालक ने कार की गति बढा नाकाबंदी पोईन्ट से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया, जिस पर नाकाबंदी हेतु लगाये गये बैरियर को उक्त कार के आगे खिसकाया जाकर कार को रोकी गयी। संदेह होने पर कार को नियमानुसार चौक किया तो कार की डिक्की मे प्लास्टिक की थैलियों में 02 किलोग्राम अवैध अफीम मिली।
जिस पर पुलिस ने अवैध अफीम व परिवहन मे प्रयुक्त कार को जब्त कर वाहन चालक मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रावटी थाना सीतामउ निवासी नीलेश पुत्र बालमुकन्द पाटीदार व उसके साथी अम्बिका नगर दलौदा थाना दलौदा निवासी राजु पुत्र धन्नालाल तेली राठौर एवं मंदसौर(एम.पी) के रावटी थाना सीतामउ निवासी शिवशंकर पुत्र विष्णु लाल पाटीदार को अवैध अफीम परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। अवैध अफीम खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
’इस टीम ने की कार्यवाही’
कार्यवाही में उप निरीक्षक भगवत सिंह, एएसआई सुन्दरपाल, कानिस्टेबल सुनील कुमार, दिनेश कुमार, सरजीत कुमार, विक्रम, जीवन लाल, चालक इसरार हुसैन ने सहयोग किया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना सदर निम्बाहेडा के ईन्चार्ज भगवतसिंह उप निरिक्षक मय जाप्ता द्वारा नीमच-चित्तौड़गढ हाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई, नाकाबंदी देख चालक ने कार की गति बढा नाकाबंदी पोईन्ट से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया, जिस पर नाकाबंदी हेतु लगाये गये बैरियर को उक्त कार के आगे खिसकाया जाकर कार को रोकी गयी। संदेह होने पर कार को नियमानुसार चौक किया तो कार की डिक्की मे प्लास्टिक की थैलियों में 02 किलोग्राम अवैध अफीम मिली।
जिस पर पुलिस ने अवैध अफीम व परिवहन मे प्रयुक्त कार को जब्त कर वाहन चालक मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रावटी थाना सीतामउ निवासी नीलेश पुत्र बालमुकन्द पाटीदार व उसके साथी अम्बिका नगर दलौदा थाना दलौदा निवासी राजु पुत्र धन्नालाल तेली राठौर एवं मंदसौर(एम.पी) के रावटी थाना सीतामउ निवासी शिवशंकर पुत्र विष्णु लाल पाटीदार को अवैध अफीम परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। अवैध अफीम खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
’इस टीम ने की कार्यवाही’
कार्यवाही में उप निरीक्षक भगवत सिंह, एएसआई सुन्दरपाल, कानिस्टेबल सुनील कुमार, दिनेश कुमार, सरजीत कुमार, विक्रम, जीवन लाल, चालक इसरार हुसैन ने सहयोग किया।