views
कारुंडा चौराहा गागरोल मार्ग सड़क मार्ग की घटना
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड मुख्यालय के कारुंडा चौराहे से गागरोल जाने वाले मार्ग पर बिना मुंडेर के कुएं में रविवार शाम 7 बजे मोटरसाइकिल गिर गई। पुलिस ने बताया कि दो युवक कारुंडा चौराहे से गागरोल की ओर रहे थे। इस दौरान अचानक बिना मुंडेर के पानी से फूल भरे कुएं में बाइक फिसल कर गिर गई जिससे एक युवक बाइक सहित कुए में जा गिरा। वह एक युवक पास में पड़े लाल पत्थर की चपेट में आकर सड़क किनारे गिर गया। बाहर पड़े युवक की चिक पुकार सुनकर आसपास खेतों में फसलों की पिलाई कर रहे किसान दौड़ पड़े और मोबाइल फोन के माध्यम से गांव में सूचना पहुंचाई जिससे बड़ी संख्या में गोठड़ा एवं गागरोल के ग्रामीण एकत्रित हो गए और रस्सी की सहायता से कुएं में से मोटरसाइकिल को निकाला गया। उक्त बाईक के फरखचे उड़ गए है। ग्रामीणों एवं राहगीरों की सूचना के करीब एक घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं के बाहर सुरक्षित व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर पूछताछ की गई है। पुलिस के अनुसार राजू बैरागी पिता रामदास बैरागी निवासी आचारी का सामुदायिक अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वही, इसका साथी अजय मालवीय को कुएं से निकालने के लिए पुलिस व ग्रामीण प्रयासरत है।