views
सीधा सवाल। सांवलियाजी। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 13 करोड़ एक लाख 80 हजार रुपए निकले। गत दिनों 24 मार्च होलिका दहन के दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद डेढ़ माह में भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को होलिका रोपण होने की वजह से ठाकुरजी का भंडार नहीं खोला गया था। इस बार होलिका दहन के दिन डेढ़ माह में भगवान का भंडार खोला गया। होलिका दहन के दिन तथा मंगलवार को की गई गणना में ठाकुरजी के भंडार से 13 करोड़ 01 लाख 80 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। शेष बची राशि की गणना बुधवार को की जाएगी। मंगलवार को की गई गणना के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, श्रीलाल कुलमी, भेरूलाल सोनी नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम धनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी मनोहर लाल शर्मा सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा। इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंटकक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा।