46767
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। मंगलवाड़ थाना अंतर्गत संगेसरा में पिता द्वारा पुत्री की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मंगलवाड़ एसएचओ राम सिंह द्वारा बताया गया कि गुरुवार को प्रार्थी पप्पु पिता नानुराम जाति भील निवासी मेडीखेडा थाना भीण्डर जिला उदयपुर ने थाना पर रिपोर्ट देते हुए रिपोर्ट में बताया कि मेरी भाणजी राधा की हत्या की सूरजमल द्वारा कर दी गई है । रिपोर्ट में पप्पू द्वारा बताया गया की मेरी सगी बहिन प्रेमीबाई की शादी सुरजमल पिता बाबरू भील निवासी संगेमरा के साथ करा रखी है जिसके पांच बच्चे बच्ची है पिछले 6-7 माह पूर्व मेरी बहिन संगेसरा छोड के अन्यत्र कही चली गई जिसका सही पता नहीं है । मेरी बहिन के साथ भी सुरजमल मारपीट करता था। बहिन के जाने के बाद बच्चे बच्ची की देखभाल भी सूरजमल सही से नहीं करता था। इसके साथ ही नशे का आदि होकर गांजा पीता था । घर पर बच्चे ज्यादातर अकेले ही रहते थे । मंगलवार सुबह खेडिया वाले जीजाजी भमरू जी ने फोन कर बताया कि आपकी भाणेज राधा पुत्री सुरजमल भील उम्र 9 वर्ष निवासी संगेसरा की मौत हो गई है । इस सूचना पर मैं व मेरे जीजाजी भमरू एवं रिस्ते में जिजाजी मदन पिता रामलाल भील निवासी लोठियाना तीनो हम सुरजमल के निवास पर पहुंचे । जहां पर मेरी भाणेज राधा की लाश घर के अन्दर लेटा रखी थी तथा कपड़ा ढक रखा था । सुरजमल व बच्चे बच्ची वही पर थे । गांव व आस पड़ोसी लोग भी आ गये थे। हमने राधा की लाश को देखी तो सिर व हाथ पैरो पर निल जमी हुई थी तथा चोटों के निशान भी थे । इसके साथ ही गर्दन मुडी हुई थी । इस घटना के बारे में मैंने भाणेज माधु को पुछा तो उसने बताया कि पापा ने मारपीट कर मारा है । इस बारे में मैने जीजाजी सुरजमल जी को पुछा तो कहने लगे गलती हो गई। पता किया तो पता चला कि भाणेज राधा ने बर्तन वगैरा साफ करने से मना किया तो सुरजमल ने जान से मारने की नियत से मारपीट कर राधा की हत्या कर दी ।
प्रार्थी पप्पु की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 24 धारा 302 भा.द.स में दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ रामसिंह एसएचओ थाना मंगलवाड ने स्वंय देख रहे है । अनुसंधान जारी है।