views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बसेड़ा गांव में पैंथर देखा गया। पैंथर ने क्रिकेट खेल रहे किशोर पर हमला कर दिया। हमले में किशोर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए छोटीसादड़ी के जयचंद मोहिल सामुदायिक अस्पताल में लाया गया। चिकित्सालय में किशोर अंशुल आंजना का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि किशोर पैंथर के हमले से मामूली जख्मी हुआ है। इधर, वन विभाग की टीम पैंथर की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अंधेरा होने की वजह से पैंथर पकड़ में नहीं आया है। घटना के बाद बसेड़ा में लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। जानकारी अनुसार अचलपुरा निवासी अंशुल पुत्र जसपाल आंजना अपने नानाजी के गांव बसेड़ा गर्मी की छुट्टियों में गया आया था। जहां शाम को गांव के सभी बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान खेलने के दौरान गेंद खेत के समीप नोहरे के पास गई तो किशोर लेने गए। इस दौरान वहां से पैंथर निकल कर आया। किशोर पैंथर को देखकर घबरा गया और भागने लगा इतने में पैंथर ने उसका पैर पकड़ लिया। दूसरा किशोर मौके से भागा और चिल्लाने लगे। पैंथर ने किशोर पर हमला कर जंगल में भाग छुटा। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार गर्ग ने बताया कि किशोर को प्राथमिक उपचार के लिए बाद छुट्टी दे दी।