views
ट्रक एवं स्कोर्पियों के चालक व साथी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 44 क्विंटल 63 किलो 580 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त किया है। ट्रक की पायलेटिंग कर रही स्कोर्पियो कार को भी जब्त किया है। मामले में ट्रक व स्कोर्पियो के बीकानेर निवासी तीन व जोधपुर निवासी एक आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ट्रक में डेयरी गोल्ड पशु आहार के भरे हुए कटटों के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे अवैध डोडाचूरा।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुगलाल व डीएसपी निम्बाहेड़ा आशीष कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देश पर शनिवार को हैडकांस्टेबल हरविन्दर सिह मय जाब्ता जलिया चैक पोस्ट पर की जा रही नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से आई एक स्कोर्पियो कार को चैक करने हेतु ईशारा किया। कार चालक द्वारा कार को नहीं रोक चालक व उसके साथी द्वारा मोबाईलों पर बात करते हुए नाकाबन्दी स्थल से भगाने की कोशिश करने लगा। जिस पर बेरियर लगा उन्हें रोका। उसी समय नीमच की तरफ से आ रहे एक टाटा एलपीटी ट्रक के चालक को स्कोर्पियो चालक ने ट्रक वापस घुमा भगा ले जाने का ईशारा किया। ट्रक चालक व खलासी द्वारा ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास करने पर स्कोर्पियो कार के चालक, उसके साथी एवं ट्रक के चालक व उसके खलासी को डिटेन कर थानाधिकारी फूलचंद पु.नि. को सूचित किया।
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचन्द पु.नि. द्वारा मौके पर पहुंच ट्रक की नियमानुसार तलाशी लेने पर ट्रक की बॉडी में तिरपाल के नीचे डेयरी गोल्ड पशु आहार के भरे हुए कटटों के नीचे भरे काले रंग के कुल 221 प्लास्टिक के कट्टो में भरे अवैध अफीम डोडाचूरा जिसका कुल वजन 4463 किलो 580 ग्राम (44 क्विंटल 63 किलो 580 ग्राम) को जब्त किया गया। स्कोर्पियो कार द्वारा अवैध अफीम डोडाचूरा भरे ट्रक की आगे-आगे चलकर पायलेटिंग करने से उक्त स्कोर्पियो कार एवं ट्रक को जब्त कर आरोपी (1) कोलू पाबूजी थाना लोहावट जिला जोधपुर हाल एफ-401 के सामने नथुसर बास मूरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर थाना नया शहर जिला बीकानेर निवासी 27 वर्षीय ओमनाथ उर्फ भोपाल नाथ पुत्र कुशलनाथ नाथ, (2) कोलू पाबूजी थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी 30 वर्षीय जगदीश विश्नोई पुत्र हीराराम जांगू विश्नोई, (3) मालाणी बास कानपुरा बस्ती, नोखा थाना नोखा जिला बीकानेर निवासी 30 वर्षीय राजूराम उर्फ राजकुमार पुत्र तोलाराम तावणिया ब्राह्मण एवं (4) रानीवाड़ा थाना रानीवाड़ा जिला जालौर हाल मालाणी बास कानपुरा बस्ती नोखा थाना नोखा जिला बीकानेर निवासी 32 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र बाबू लाल सारस्वत ब्राह्मण को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजिबद्व किया गया है। विस्तृत अनुसंधान जारी है।
यह थी कार्यवाही में टीम
थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचन्द पु.नि., हैड कानि. हरविन्दर सिह, कानि. रतनसिंह, रमेश बिश्नोई, जगदीश बिश्नोई, झाबर मल, अमित कुमार, राकेश, ज्ञानप्रकाश, हेमन्त व सरियाराम टीम में शामिल रहे।


