views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले के सदर थाना इलाके में बुधवार रात को बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में नरपत की खेड़ी पुलिया के पास ब्रेजा कार आगे चल रहे भारी वाहन में घुस गई। इस हादसे में अहमदाबाद के दंपति की मौत हो गई जबकि दो पुत्रियां और एक पुत्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हे उदयपुर रैफर किया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि बिहार से गुजरात जाते समय बुधवार रात करीब 2 जिले के पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ में यह हादसा हुआ। नरपत की खेड़ी पुलिया के पास सांवरिया होटल के सामने उक्त कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन के पीछे घुस गई। इससे कार में सवार चालक शत्रुघ्न तिवारी (40) व इसकी पत्नी सरिता की मृत्यु हो गई है। शत्रुघ्न की पुत्री पलक, परी व पुत्र तेजस्वी घायल हो गए। इन्हें उदयपुर रेफर किया है। दोनों मृतकों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। यह सभी विनोबा भावे नगर विनझोल गांव अहमदाबाद पूर्व गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने पर शव के पोस्टमार्टम होंगे।