609
views
views
क्रिकेट के फाईनल मैच में महेश क्लब रहा विजयी

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। माहेश्वरी युथ सोसायटी के अध्यक्ष विजयप्रकाश काबरा ने बताया कि जे के बैडमिन्टन कोर्ट में जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स की बैडमिन्टन प्रतियोगिता आयोजित की। शाम को आयोजित जूनियर बॉयज प्रतियोगिता में सानिध्य काकानी प्रथम, सुहास माहेश्वरी द्वितीय, आदित्य लढ्ढा तृतीय रहे। वहीं जूनियर गर्ल्स में छवि राठी प्रथम, राधिका सोमानी द्वितीय, अक्षिता लढ्ढा तृतीय स्थान पर रहे। प्रात: भव्य क्रिकेट मैच के आयोजन में गुरूवार को क्रिकेट का फाईनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में अंकित काबरा की कप्तानी में महेश क्लब विजयी रहा। इस अवसर पर समाजजन उपस्थित थे।