525
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डूंगला एवं बड़ी सादड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में डेयरी सचिवांे की बैठक डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित की गई। डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जून से सरस खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा जो 16 जून तक चलेगा। इस खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, एवं क्रिकेट के खिलाड़ी अपनी टीम अपनी दुग्ध समिति के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 27 मई है। विजेता टीम को उपहार स्वरूप ट्रॉफी एवं समस्त खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व 51 हजार रुपए नगद तथा 5 लाख एक हजार रुपए दुग्ध उत्पादक समिति को दिए जाएंगे एवं उपविजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व 31 हजार रुपए नगद एवं 2 लाख 51 हजार दुग्ध उत्पादक समिति को दिए जाएंगे। समिति इस राशि को विकास के लिए जिसमें उपकरण खरीदने, भवन निर्माण या अन्य विकास कार्य में उपयोग ले सकती है। इस अवसर पर बडीसादडी एंव डुंगला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ब्लोक अध्यक्ष डूंगला श्रीलाल अहीर, सूरजमल पाटीदार, बाबूलाल सामर, हरीश धाकड़, डेयरी डायरेक्टर मदन जणवा, यूका जिला अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, बडीसादडी पूर्व न.पा चेयरमैन दिलीप चौधरी, मनोज बाबेल, बड़ीसादड़ी यू.का. विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, कपासन यूं.का. विधानसभा अध्यक्ष वी पी सिंह नरधारी, प्रकाश मेवदा, डूंगला मंडल अध्यक्ष संग्राम सिन्ह, चिकारड़ा मंडल अध्यक्ष रतन जाट, बारावरदा मंडल अध्यक्ष लालचंद गुर्जर, आसावरा मंडल अध्यक्ष जसराज कुमावत, प्रतापगढ़ डी.सी.सी. महासचिव मुकेश गुर्जर, पार्षद मनोज साहु, सरपंच नारायण गुर्जर, जगदीश आंजना, नारायण, रामेश्वर गुर्जर, प्रकाश मीणा, भेरू लाल जाट, देवी लाल गुर्जर, विशाल गुर्जर, कालु राम जाट, उमेश लौहार आदि उपस्थित रहे।