चित्तौड़गढ़ - भेड़ चोरी की नियत से गए थे रेवड़ के पास, चरवाहों ने किया फायर, घने जंगल में छुपा दिया शव
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में रेवड लेकर आए मारवाड़ के चरवाहों ने भेड़ चोरी की घटना से बचने के लिए रात के अंधेरे में फायर कर दिया। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इसके अन्य साथी मौके से भाग गए। रात के अंधेरे में हुई इस घटना के बाद चरवाहों ने शव को घने जंगल में ले जाकर छुपा दिया। बाद में चरवाहे भी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद घंटों तक पुलिस ने शव की तलाश की है। जंगल से सब को काफी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला है। इस संबंध में इस कनेरा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वही फायरिंग करने वाले मारवाड़ के चरवाहों की तलाश की जा रही है।
निंबाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद ने बताया कि सोमवार शाम को को कुछ लोगों ने कनेरा थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उनका एक साथी गायब है। उन्होंने आशंका जताई थी कि पिलखेड़ी के जंगल में रुके चरवाहों ने रात को फायर कर दिया था और प्रार्थी के साथी दूधी तलाई निवासी अंतिम कंजर को कहीं छुपा दिया है इस सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर कनेरा थाना क्षेत्र में आने वाले पिलखेडी के जंगल में मारवाड़ के चरवाहे रेवड़ लेकर आए हुए थे। सोमवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच में तीन-चार लोग भेड़ चोरी की नीयत से रेवड़ के पास गए थे। इस दौरान चरवाहों को इसकी भनक लग गई। इन्होंने संदिग्ध लोगों को देखा तो चोरी की आशंका हुई और रात के अंधेरे में फायर कर दिया। इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जबकि फायरिंग की आवाज सुन कर उसके अन्य साथी मौके से भाग छूटे। निंबाहेड़ा डिप्टी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में इस बात का खुलासा होने के बाद मारवाड़ के चरवाहों और लापता अंतिम कंजर की तलाश शुरू की। प्रार्थी ने जो घटनास्थल बताया गया था उससे करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर घने जंगल में अंतिम कंजर का शव मिल गया। सीधे गोली लगने से इसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। फायरिंग के आरोपी मौके से अपने रेवड़ और परिवार के साथ मध्यप्रदेश की सीमा पार करके आगे चले गए थे। ऐसे में पुलिस ने मृतक अंतिम कंजर के शव को कनेरा चिकित्सालय पहुंचाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं फायरिंग के आरोपियों की तलाश में मध्यप्रदेश में दबिश दी जा रही है।