1806
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय आम मुसलमान अंजुमन कमेटी की मीटिंग मोमिन मोहल्ला स्थित दातार में अशफाक हुसैन तुरकिया की सदारत में संपन्न हुई।अंजुमन कमेटी प्रवक्ता गुड्डू खान ने बताया अंजुमन सदर अशफाक हुसैन तुरकिया और शहर काजी मौलाना मोहम्मद शहिद ने सभी से अपील कि हमें जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व आपसी सौहार्द,भाईचारा अमन सुकून के साथ मनाना हैं।मीटिंग में कलंद्री मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल रहीम अशरफी,मस्जिद बड़ा तालाब के इमाम सैयद मुस्तफा अली,दरगाह पेश इमाम मौलाना अब्दुल सत्तार,मौलाना आदिल रजा सहित अंजुमन कमेटी कपासन के सभी मेंबर उपस्थित थे।सदर अशफाक हुसैन तुर्कीया ने बताया की इस साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 28 सितंबर गुरुवार को सुबह 9 बजे जुलूस जामा मस्जिद मोमिन मोहल्ला से शुरू होगा,जो कलंदरी मस्जिद,आक्ररिया चौक,बस स्टैंड पांच बत्ती चौराहा हाईवे होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचेगा।जुलूस का मार्ग सिर्फ इस साल ही वैकल्पिक तौर पर परिवर्तित किया गया हैं।आगामी पर्व के अवसर पर जो भी जुलूस निकाला जाएगा वह पुराने और परंपरागत मार्गो से ही निकाला जाएगा।जुलूस में सभी हजरात सफेद लिबास मे ही पैदल शिरकत करें, इस अवसर पर अंजुमन सेक्रेटरी सैयद असलम अली, नायब सदर हाजी फकीर मोहम्मद,शराफत हुसैन अंसारी,मकबूल शेख,मकबूल पुवार,मुन्ना भाई शोरगर, युसूफ तुरकिया,हाजी अख्तर अंसारी,हाजी मोहम्मद यासीन मोहम्मद,हारुन काजी,मुख्तार पटेल,साबिर हुसैन नाकेदार सहीत कई माैतबीर उपस्थित रहे।