views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व स्तरीय परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ पूरे देश में अलग-अलग स्थान के लिए 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। उदयपुर संभाग में भी उदयपुर से जयपुर के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना हुई, जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे की पहली महिला कर्मचारी बतौर सहायक टेक्नीशियन शिल्पा दवे चित्तौड़गढ़ पहुंची। विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाओं के साथ यह वंदे भारत ट्रेन महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण बन कर सामने आई है। सहायक टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत शिल्पा दवे ने बातचीत में बताया कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है। सरकार की इतनी महत्वपूर्ण योजना में उन्हें सेवा देने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने अपने अधिकारियों और सरकार का भी आभार व्यक्त किया है। शिल्पा दवे ने बताया कि वह इस ट्रेन में एसी से संबंधित सारा कार्य देख रही है।