views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर लगे पुलिस चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस व एनसीबी जोधपुर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुजरात के जुनागढ़ निवासी जिग्नेश कोठिया से कार में 30 लाख रूपये नगद ले जाते हुए जब्त किए है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मध्यप्रदेश- राजस्थान बोर्डर पर अवैध गतिविधियों पर निगरानी के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पुनि के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार मय जाब्ता कांस्टेबल रणजीत, रामचन्द्र व सुमित ने जलिया चैक पोस्ट पर मध्यप्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनो की जांच के लिए एनसीबी जोधपुर के साथ संयुक्त नाकाबन्दी की। इस दौरान नीमच, एमपी की तरफ से एक कार आई, जिसमे एक व्यक्ति बैठा था। इसे एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता ने रूकवाया। कार की तलाशी ली गई तो बीच वाली सीट पर एक प्लास्टिक का थैला पड़ा हुआ मिला। इसके बारे के चालक जिग्नेशभाई कोठिया ने अपना होना व इसमें नकदी होना बताया। थैले को पुलिस ने कब्जे में लेकर थैले को खोलकर देखा तो उसके अन्दर 500, 200, 100, 50 रूपये के नोट होकर काफी रूपये होना पाये गये। उक्त राशि के बारे मे कार चालक गुजरात के वडल, पुलिस थाना तालुका जिला जुनागढ़ हाल मध्यप्रदेश के म.न. 50ए, उदय विहार मउ रोड़ नीमच निवासी जिग्नेशभाई पुत्र प्रवीणभाई कोई संन्तोषप्रद जवाब नही दिया। बैग से गिनती करने पर 30 लाख रूपए निकले। इस राशि को जप्त कर मामले में अग्रिम अनुसधांन जारी है।